PBKS Vs RR Match Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 27वां मुकाबला शनिवार (13 अप्रैल) को मोहाली में खेला गया. जहां पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS Vs RR) की टीमें आमने-सामने थी. इस शानदार मुकाबले को राजस्थान ने अपने नाम कर लिया. राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 की अपनी 5वीं जीत हासिल कर ली है. आइए इस शानदार मुकाबले की मैच रिपोर्ट (PBKS Vs RR Match Report) पर नजर डालते हैं.
पंजाब किंग्स की पारी
इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए. पंजाब की तरफ से सबसे अधिक आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन, जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में 21 रन की पारी खेली.
इस दौरान राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट हासिल किए तो ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने भी 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
राजस्थान रॉयल्स की पारी
राजस्थान ने 19.5 ओवर में 152 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. राजस्थान की तरफ से सबसे अधिक यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 39 रन, शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में नाबाद 27 रन और तनुष कोटियन ने 31 गेंदों में 24 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कगिसो रबाडा और सैम करन ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया तो हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह के नाम भी 1-1 विकेट रहा.
कमेंट