Iran-Israel Conflict: ईरान ने रविवार (14 अप्रैल) को इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया. हालांकि, इजराइल का कहना है कि उसने ईरान के द्वारा किए गए हमले में ज्यादातर मिसाइलों और ड्रोन को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने हवा में भी मार गिराया. लेकिन आखिर ईरान ने इजराइल पर हमला क्यों किया? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो हम इस लेख में इसी के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ‘अमेरिका इससे दूर रहे..’ इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी
इस वजह से ईरान ने किया हमला
दरअसल, बीते 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइल ने हमला कर दिया था. जिसमें ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर सहित कई सैन्य अफसरों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हमले के बाद से ईरान ने इजराइल से बदला लेने की धमकी थी. रविवार को वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले का बदला लेने के लिए ईरान ने इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें-इजरायल-ईरान की दुश्मनी पर भारत ने जताई चिंता, कहा- दोनों पक्ष संयम से काम लें
यह भी पढ़ें-ईरान ने ड्रोन-मिसाइल से इजराइल पर किया बड़ा हमला, नेतन्याहू ने कहा, करारा जवाब देने को तैयार
कमेंट