Iran-Israel Conflict: 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइल ने बड़ा हमला किया था जिसमें ईरानी सेना के शीर्ष कमांडर सहित कई अफसरों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद से ईरान ने बदला लेने की धमकी थी. जिसके बाद से ईरान ने रविवार (14 अप्रैल) को इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया. इस हमले के बाद इजराइल ने क्या कहा है? आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर हमला क्यों किया?
ईरान के हमले पर इजराइल का रिएक्शन
ईरान के हमले के बाद से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई. प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनका देश किसी भी स्थिति के लिए तैयार है चाहे रक्षात्मक हो या आक्रामक.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ‘अमेरिका इससे दूर रहे..’ इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी
बता दें कि इस हमले के बाद से इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की तरफ से कहा गया है कि 100 से ज्यादा ड्रोन छोड़े गए हैं और तमाम हमलों को रोका जा रहा है. वहीं नेतन्याहू ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और कई अन्य देशों की सराहना करते हुए उनका साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया है.
यह भी पढ़ें-इजरायल-ईरान की दुश्मनी पर भारत ने जताई चिंता, कहा- दोनों पक्ष संयम से काम लें
यह भी पढ़ें-ईरान ने ड्रोन-मिसाइल से इजराइल पर किया बड़ा हमला, नेतन्याहू ने कहा, करारा जवाब देने को तैयार
कमेंट