बालीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई में बांद्रा स्थित आवास के बाहर रविवार सुबह तकरीबन पांच बजे दो अज्ञात बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए. घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. घटना के समय सलमान खान घर पर ही थे.
सलमान के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 5 बजे दो अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन पर बांद्रा पश्चिम में स्थित सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे और फायरिंग की. बदमाशों ने लगातार 4 राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलते ही बांद्रा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और सलमान खान के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ‘अमेरिका इससे दूर रहे..’ इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी
लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी धमकी
उल्लेखनीय है कि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान को मारना उसकी जिंदगी का मकसद है.
बिश्नोई की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा कर उनकी सुरक्षा बढ़ाई थी. कुछ दिन पहले अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास पर भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने हमला किया था. कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह सलमान खान के साथ उनके करीबी रिश्ते थे. हालांकि सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन रविवार को उनके आवास के सामने फायरिंग के बाद उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-Ambedkar Jayanti 2024: कुछ ऐसा था बाबा साहेब का जीवन, जानें उनसे जुड़े प्रेरणादायक तथ्य
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट