रविवार (14 अप्रैल) को मध्य प्रदेश दौरे पर भोपाल के होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कांग्रेस के ऊपर बाबा साहेब को अपमानित करने और अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने के साथ-साथ खुद का महिमामंडित करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पिपरिया में भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की जयंती है. कांग्रेस ने बाबा साहब को हमेशा अपमानित किया. कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा और खुद का ही महिमामंडन कराया. कांग्रेस की मानें तो तब लोकतंत्र सही चल रहा था. अब जब गरीबों का भला होने लगा तो कांग्रेस अफवाह फैलाने में लगी कि मोदी आया है, लोकतंत्र को खतरा है.
यह भी पढ़ें-Ambedkar Jayanti 2024: कुछ ऐसा था बाबा साहेब का जीवन, जानें उनसे जुड़े प्रेरणादायक तथ्य
तीसरी बार सेवा करने का मौका मांग रहा मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज देश के इतिहास का बहुत बड़ा दिन है. आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है. उनकी जन्मस्थली महू यहां से ज्यादा दूर नहीं है. महू में उनका घर हो या देश-विदेश में वे जहां भी रहे, उन स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है. जो सम्मान कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कभी नहीं दिया, वो सम्मान करने का सौभाग्य हमें मिला है. कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहेब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया है, उसके कारण ही आज गरीब मां का बेटा मोदी तीसरी बार आपसे सेवा करने का मौका मांग रहा है.
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी थी धमकी
कांग्रेस का शाही परिवार दे रहा धमकी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी. बस देश को डराओ, घबराओ, आग फैलाओ. आज देश में आग नहीं लगी. यह जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वह उनको अंदर से जलाती जा रही है. मोदी ने कहा कि इतनी धूप में लोग बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हैं. मुझे बताया गया था कि शनिवार को यहां तेज बारिश हुई थी, पता नहीं कार्यक्रम हो पाएगा या नहीं लेकिन आपके प्यार ने इसे सफल बना दिया.
यह भी पढ़ें-इजरायल-ईरान की दुश्मनी पर भारत ने जताई चिंता, कहा- दोनों पक्ष संयम से काम लें
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट