समाजवादी पार्टी (SP) ने रविवार (14 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. सपा ने गठबंधन वाले जन अधिकारी पार्टी के अध्यक्ष व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. इस सूची में एक महिला उम्मीदवार भी शामिल है.
सपा ने सलेमपुर लोकसभा सीट पर रमाशंकर राजभर पर दांव खेलते हुए टिकट दिया है. पूर्वांचल में राजभर चेहरे के रुप में रमाशंकर राजभर लगातार काम कर रहे हैं. डुमरियागंज लोकसभा सीट से सपा ने पुराने नेता भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को टिकट दिया है. फूलपुर लोकसभा सीट से अमरनाथ मौर्य, संत कबीर नगर सीट से पप्पू निषाद, मछलीशहर लोकसभा सीट से प्रिया सरोज को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी थी धमकी
श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा ने अपने विश्वसनीय चेहरे राम शिरोमणि वर्मा को टिकट दिया है. जौनपुर लोकसभा सीट पर अभी तक जेल में बंद धनंजय सिंह का नाम सपा के टिकट सूची में सबसे ऊपर चल रहा था लेकिन सपा की सूची जारी होने पर चौकाने वाला नाम बाबू सिंह कुशवाहा का सामने आया. जिनको जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट देकर पूर्वांचल की राजनीति में एक जातीय विशेष को खुश करने का प्रयास किया गया है.
बाबू सिंह कुशवाहा को जौनपुर से टिकट मिलने पर उनके समर्थकों, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लखनऊ के हजरतगंज स्थित जन अधिकार पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां भी बांटी.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 14, 2024
यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस ने बाबा साहेब को हमेशा किया अपमानित..’, मध्य प्रदेश में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट