मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार (14 अप्रैल) को कहा कि फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के आवास पर फायरिंग कर कानून हाथ में लेने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि मुंबई वालों को डरने की कोई वजह नहीं है. मुंबई को सुरक्षित रखने का काम गृह विभाग और पुलिस प्रशासन कर रहा है.
सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह करीब पांच बजे दो अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना के बाद मुंबई में तनाव का माहौल बढ़ गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद सीएम ने फिल्म अभिनेता सलमान खान से फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया कि इस मामले के आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.
शिंदे ने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव के दौरान किसी ने कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो वह चुप नहीं बैठेंगे. गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जैसे ही इस मामले में कुछ नई अपडेट आती है, वे इसकी जानकारी मीडिया को देंगे.
संजय राऊत ने सरकार पर बोला हमला
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने कहा कि शहर में फायरिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं. बात सिर्फ सलमान खान की नहीं है, कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. पुलिस सिर्फ गद्दार नेताओं के संरक्षण में लगी है. गृहमंत्री को गृह मंत्रालय का काम करने की फुर्सत नहीं है, वे सिर्फ चुनाव प्रचार और विरोधियों को खत्म करने की साजिश में लगे हैं.
राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि गृहमंत्री की कमजोरी की वजह से पुलिस स्टेशन के अंदर तक फायरिंग हो रही है. सलमान खान के घर के सामने फायरिंग हो रही है. गृहमंत्री कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी थी धमकी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट