बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को 2 अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
फायरिंग के लिए प्रयोग में लाई गई मोटरसाइकिल बरामद
सलमान खान के घर के बाहर की गई हवाई फायरिंग की घटना के बाद से इसमें शामिल आरोपितों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए 15 पुलिस टीमें गठित की गई हैं. वहीं घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, सलमान के घर फायरिंग के दौरान प्रयोग में लाई गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल इसकी फोरेंसिंक जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा, ‘अगली बार गोली घर पर नहीं..’
यह भी पढ़ें-सलमान के घर पर फायरिंग के सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोपितों को दी चेतावनी, कहा- ‘किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे’
कमेंट