Iran-Israel Conflict: ईरान ने रविवार (14 अप्रैल) को इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया. जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई और कहा कि वो किसी भी स्थिति, रक्षात्मक या आक्रामक दोनों के लिए तैयार है. फिलहाल दोनों देशों के बीच मामला बिगड़ता ही जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोनों देशों में सबसे ताकतवर कौन है?
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर हमला क्यों किया?
सबसे ज्यादा ताकतवर मिलिट्री
17वें स्थान (इजराइल) – 14वें स्थान (ईरान)
आबादी
90 लाख(इजराइल) – 8.75 करोड़ (ईरान)
मिलिट्री सर्विस में काम लायक लोगों की संख्या
6.70 लाख (इजराइल) – 4.11 करोड़ (ईरान)
सैनिकों की संख्या
6.70 लाख (इजराइल) – 11.80 लाख (ईरान)
एक्टिव सैनिकों की संख्या
1.70 लाख (इजराइल) – 6.10 लाख (ईरान)
रिजर्व सैन्य बल की संख्या
4.65 लाख (इजराइल) – 3.50 लाख (ईरान)
पैरा-मिलिट्री की संख्या
35 हजार (इजराइल) – 2.20 लाख (ईरान)
वायुसैनिक की संख्या
89 हजार (इजराइल) – 42 हजार (ईरान)
थल सैनिकों की संख्या
5.26 लाख(इजराइल) – 3.50 लाख (ईरान)
नौसैनिकों की संख्या
19,500(इजराइल) – 18,500 (ईरान)
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान के हमले के बाद क्या कहा इजराइल ने?
एयर पावर
एयरक्राफ्ट
612 रिजर्व और 490 एक्टिव (इजराइल) – 551 रिजर्व और 358 एक्टिव (ईरान)
फाइटर जेट्स
241 रिजर्व और 193 एक्टिव (इजराइल) – 186 रिजर्व और 121 एक्टिव (ईरान)
ट्रांसपोर्ट विमान
12 रिजर्व, 10 एक्टिव और 2 स्टॉक (इजराइल) – 86 रिजर्व और 56 एक्टिव (ईरान)
ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट
155(इजराइल) – 102 (ईरान)
हेलिकॉप्टर्स
146 रिजर्व और 117 एक्टिव (इजराइल) – 129 रिजर्व और 84 एक्टिव (ईरान)
अटैक हेलिकॉप्टर
48 (इजराइल) – 13 (ईरान)
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ‘अमेरिका इससे दूर रहे..’ इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी
थल सेना
टैंक
1370 रिजर्व और 1096 एक्टिव (इजराइल) – 1996 रिजर्व और 1397 एक्टिव (ईरान)
सैन्य वाहन
43,407 रिजर्व और 34,736 एक्टिव (इजराइल) – 65,765 रिजर्व और 46,000 एक्टिव (ईरान)
सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी
650 रिजर्व और 540 एक्टिव (इजराइल) – 580 रिजर्व और 406 एक्टिव (ईरान)
खींचने वाली आर्टिलरी
300 (इजराइल) – 2050 (ईरान)
मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS)
150 (इजराइल) – 775 (ईरान)
यह भी पढ़ें-इजरायल-ईरान की दुश्मनी पर भारत ने जताई चिंता, कहा- दोनों पक्ष संयम से काम लें
नौसेना
नौसैनिक एसेट्स
67 (इजराइल) – 101 (ईरान)
फ्रिगेट
0 (इजराइल) – 7 (ईरान)
कॉर्वेट्स
7 (इजराइल) – 3 (ईरान)
सबमरीन
5 (इजराइल) – 19 (ईरान)
पेट्रोल वेसल
45 (इजराइल) – 21 (ईरान)
ईरान-इजराइल में कौन है ताकतवर?
ईरान और इजराइल दोनों ही ताकतवार देश हैं. एक तरफ जहां ईरान के पास सैन्य बल अधिक है तो वहीं दूसरी तरफ वायुसेना और थल सेना के कई मामलों में इजराइल ईरान से ज्यादा ताकतवर है. नौसेना में ईरान के हाथ मजबूत है और ईरान के पास 3000 से ज्यादा मिलाइलें हैं. हालांकि, इजराइल के पास आयरन डोम जैसे कई रक्षा कवच हैं जो हवा में ही मिसाइलों को मार गिराती हैं. इसके अलावा इजराइल के पक्ष में दुनिया के कई ताकतवर देश भी हैं. नाटों संगठन में शामिल देशों की सेना भी इजराइल के साथ है. ऐसे में ईरान के लिए दिक्कत हो सकती है.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान-इजराइल युद्ध से भारत समेत दुनिया पर क्या होगा असर?
कमेंट