KKR Vs LSG Match Report: इंडिनय प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 28वां मुकाबला रविवार (14 अप्रैल) कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला गया. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जांयट्स (KKR Vs LSG) की टीमें आमने सामने थी. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए इस शानदार मुकाबले को केकेआर ने काफी आसानी से अपने नाम कर लिया. आज के इस मुकाबले में लखनऊ को हराकर केकेआर ने आईपीएल 2024 की अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है. आइए कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जांयट्स (KKR Vs LSG Match Report) के बीच खेले गए इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
इस मुकाबले में KKR ने टॉस जीतकर LSG को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से सबसे अधिक निकोलस पूरन ने 32 गेंदों में 45 रन, कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंदों में 39 रन और आयुष बदोनी ने 27 गेंदों में 29 रन की पारी खेली.
इस दौरान केकेआर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल इन सभी ने 1-1 विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
लखनऊ के द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई कोलकाता ने काफी आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया. कोलकाता ने 14.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर आईपीएल 2024 की अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है. केकेआर की तरफ से सबसे अधिक फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों में नाबाद 89 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली.
वहीं इस दौरान लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहसिन खान ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा, ‘अगली बार गोली घर पर नहीं..’
कमेंट