RCB Vs SRH Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वां मुकाबला सोमवार (15 अप्रैल) को एम. चिन्नास्मावी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB Vs SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस शानदार मुकाबले को लेकर फैंस अभी से काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इन दोनों टीमों के फैंस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को चैलेंज भी कर रहे हैं. ऐसे में आइए इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB Vs SRH Head to Head) पर नजर डालते हैं.
RCB Vs SRH हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 मुकाबलों में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी है तो वहीं केवल 10 मुकाबलो में ही RCB को जीत हासिल हुई है. वहीं इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से हैदराबाद की टीम बेंगलुरु पर भारी है.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद को मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेंगलुरु को उसी घर में मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है SRH-
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, थंगारासु नटराजन, मयंक मारकंडे
यह भी पढ़ें-MI Vs CSK: चेन्नई ने मुंबई को उसी के घर में हराया, रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम
कमेंट