Iran-Israel Conflict: बीते रविवार को ईरान ने इजराइल पर 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया था. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच मामला बिगड़ता ही जा रहा है. ईरान के हमले के बाद से इजराइल ने भी बदला लेने की कसम खा ली है. आगे आपको इस लेख में इन दोनों देशों के झगड़े के बीच अब तक के 10 सबसे अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर हमला क्यों किया?
1. ईरान के हमले के बाद से तुरंत बाद इजराइल ने इसका बदला लेने की धमकी दी थी.
2. ईरान के हमले के बाद से इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट के साथ आपातकालीन बैठक की और सही समय पर जवाबी कार्रवाई करने का फैसला किया.
3. इस हमले को लेकर अमेरिका भी नजर बनाए हुए है. अमेरिका ने फिलहाल इजराइल को सोच समझकर और सावधानीपूर्वक कदम उठाने की नसीहत दी है.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान-इजराइल युद्ध से भारत समेत दुनिया पर क्या होगा असर?
4. हमले के बाद से संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत ने कहा कि उसने सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाबी कार्रवाई के तौर पर इजराइल पर आत्मरक्षा के अधिकार से हमला किया है.
5. वहीं इजराइल के दूत ने संयुक्त राष्ट्र इस हमले को लेकर ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
6. हमले के तुरंत बाद ईरान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए इस मामले से दूर रहने की हिदायत दी थी.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ‘अमेरिका इससे दूर रहे..’ इजराइल पर हमले के बाद ईरान ने दी चेतावनी
7. हमले के बाद अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ईरान से बदला लेने के लिए इजराइल को सैन्य समर्थन नहीं देंगे क्योंकि वो दोनों देशो में युद्ध नहीं चाहते हैं.
8. ईरान के हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपने सदस्यों से ईरान के खिलाफ बदला लेने और तनाव को नहीं बढ़ाने का अनुरोध किया.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान-इजराइल में कौन है ज्यादा ताकतवर?
9. ईरान के हमले के बाद भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने और हिंसा से दूर रहने की बात कही.
10. भारत के विदेश मंत्री ने हमले के बाद इजराइल और इरान दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत कर शांती से काम लेने और तनाव से बचने की बात कही.
कमेंट