Iran-Israel Conflict: बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइलों और ड्रोंस से हमला किया था. इस दौरान अपने हमले में ईरान ने शाहेद-136 आत्मघाती ड्रोन्स, एमाद बैलिस्टिक मिसाइल, बैलिस्टिक मिसाइल और पावेह क्रूज मिसाइल जैसे घातक हवाई हथियारों का उपयोग किया था.
हालांकि, इतने खतरनाक हथियारों की हमलों को इजराइल काफी आसानी से झेल गया. इजराइल ने ईरान के द्वारा किए गए 99 प्रतिशत हवाई खतरों को अपनी एयर सुरक्षा प्रणाली की मदद से हवा में ही मारकर गिरा दिया था. आइए जानते हैं कि किन सुरक्षा प्रणाली की मदद से इजराइल ने ये कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: हमले के बाद इजराइल ने बुलाई आपात बैठक, तय हुआ कब ईरान पर करेगा हमला!
इन सुरक्षा प्रणाली से इजराइल ने मार गिराए ईरान की मिसाइलें और ड्रोंस
ईरान के हमले में शामिल सभी 185 शाहेद-136 आत्मघाती ड्रोन्स को इजराइल की आयरन डोम, सी-डोम और Arrow-3 हाइपरसोनिक सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया था. ईरान की तरफ से दागे गए 110 बैलिस्टिक मिसाइलों में केवल 7 मिसाइलें ही इजराइल के सुरक्षा प्रणाली से बच निकली, बाकि के 103 मिसाइलों को इजराइल ने हवा में ही नष्ट कर दिया था.
कमेंट