Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को सोमवार (15 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल की याचिक पर सुनवाई की. कोर्ट ने केजरीवाल के तरफ से दायर किए गए याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी को नोटिस जारी करते हुए 24 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. ईडी के जवाब पर केजरीवाल को 27 अप्रैल तक अपना उत्तर दाखिल करना होगा. इन सभी प्रोसेस के पूरा हाने के बाद कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का रूख करने से पहले केजरीवाल ने अपने गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. जहां 10 अप्रैल को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को जायज ठहराया था. गौरतलब हो कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में लगातार 9 समन भेजने के बाद भी जब अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए तो 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
कमेंट