सोमवार (15 अप्रैल) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक चर्च सभा के दौरान एक पादरी पर चाकू से हमला करने का मामला सामना आया है. बता दें कि इस घटना की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी जिसमें देखा गया कि प्रार्थना सभा में काला कपड़ा पहने एक शख्स अचानक पादरी के पास पहुंचकर उनके चेहरे और शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
चाकूबाजी की इस घटना में अब तक कुल 4 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. पादरी पर हमले के बाद लोगों ने उन्हें बचाने के लिए आनन-फानन में लिवरपूल अस्पताल में भर्ती करा दिया. इस घटना के बाद से सिडनी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में एक व्यक्ति ने चाकू मारकर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और अब पादरी पर चाकू से हमला किया गया है.
यह भी पढ़ें-आखिर सलमान खान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस बिश्नोई? जानिए काला हिरण केस और दुश्मनी की पूरी इनसाइड स्टोरी
कमेंट