प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में चनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. चनप्रीत सिंह पर आरोप है कि उसने गोवा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के फंड को मैनेज किया था.
ईडी ने लगाया ये आरोप
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया था कि चनप्रीत सिंह ने 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने वाले सर्वे कार्यकर्ताओं, क्षेत्र प्रबंधकों, विधानसभा प्रबंधकों और अन्य लोगों को नकद भुगतान की व्यवस्था की थी.
साउथ ग्रुप से मिले रिश्वत का इस्तेमाल गोवा चुनाव में
ईडी का आरोप है कि साउथ ग्रुप ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब बाजार में प्रमुख पद हासिल करने के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. साउथ ग्रुप में बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के सी आर की बेटी के कविता, व्यवसायी सरथ चंद्र रेड्डी और अन्य शामिल हैं. ईडी का दावा है कि इन कथित रिश्वत में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने अपने गोवा चुनाव अभियान के वित्तपोषण के लिए किया था.
ईडी द्वारा इस मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी
आपको बता दें कि ईडी द्वारा इस मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. चनप्रीत सिंह को पहले भी इसी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआईआर के बाद से सामने आया है.
ये भी पढ़ें- AAP नेता अमानतुल्लाह खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED के सामने पेश होने का आदेश
कमेंट