बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपी को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज में पकड़ा गया है. पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थीं. आखिरकार दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से पकड़ लिया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में हुई है.
Firing outside the residence of actor Salman Khan | Visuals of the 2 accused who were arrested by Mumbai Crime Branch, from Gujarat's Bhuj
(Pic source – Crime Branch) https://t.co/WXRMhqlyVi pic.twitter.com/QoFdvWyMQn
— ANI (@ANI) April 16, 2024
बता दें कि सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह दो संदिग्ध व्यक्तियों ने फायरिंग की थी. इस खबर ने उनके फैंस के साथ-साथ हर किसी को हैरान करने के साथ-साथ डरा दिया था. जिसके बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई थी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी थी धमकी
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग, कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की दी थी धमकी
ये भी पढ़ें- पुलिस को बड़ी सफलता, सलमान के घर पर फायरिंग के लिए प्रयोग में लाई गई मोटरसाइकिल बरामद
ये भी पढ़ें- सलमान के घर पर फायरिंग के सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोपितों को दी चेतावनी, कहा- ‘किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे’
कमेंट