जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में मंगलवार (16 अप्रैल) को सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी ने अदालत में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की. जिसके बाद अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई 23 अप्रैल को निर्धारित की है.
बड़गाई अंचल के 8.5 एकड़ जमीन घोटाले मामले में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. गौरतलब हो कि ईडी ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें-रांची जमीन घोटाला मामले में एक्शन मोड में ईडी, 9 जगहों पर की छापेमारी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट