आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. दो दिन पहले अकाली दल से आप में आए पवन कुमार टीनू पर भी पार्टी ने भरोसा जताते हुए जालंधर से चुनाव मैदान में उतार दिया है. इसके अलावा 3 विधायकों को भी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सबसे अधिक विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा है.
आप द्वारा मंगलवार (16 अप्रैल) को जारी की सूची के अनुसार जालंधर लोकसभा सीट (ST) से पवन कुमार टिनू, गुरदासपुर लोकसभा सीट से वर्तमान में बटाला विधानसभा से विधायक अमन शैरी कलसी, फिरोजपुर लोकसभा सीट से मुक्तसर साहिब के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ और लुधियाना लोकसभा सीट से लुधियाना सेंट्रल से विधायक अशोक पराशर पप्पी को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
जालंधर लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ही घमासान मचा हुआ है. यहां से आप ने सांसद सुशील कुमार रिंकू को चुनाव मैदान में उतारा था. रिंकू टिकट लौटाकर भाजपा में शामिल हो गए तो भाजपा ने उन्हें दोबारा जालंधर से चुनाव मैदान में उतार दिया. अब आम आदमी पार्टी ने तीन दिन पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू को जालंधर लोकसभा हलके से पार्टी उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
📢 Announcement! 📢
The Aam Aadmi Party proudly presents its candidates for the upcoming Lok Sabha Elections 2024 in Punjab: pic.twitter.com/zPxvgKw2RL
— AAP (@AamAadmiParty) April 16, 2024
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने जारी की 12वीं लिस्ट, इन 4 राज्यों में बांटे गए टिकट
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट