कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला फिर अपनी बयानबाजी की वजह से फंस गए. चुनाव आयोग ने सुरजेवाला के खिलाफ एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने सुरजेवाला पर 16 अप्रैल शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया.
इस अवधी के लिए सुरजेवाला न कोई सार्वजनिक बैठक कर सकेंगे और न रोड शो. यही नहीं वह इंटरव्यू या मीडिया में सार्वजनिक बयान भी नहीं दे सकेंगे.
दरअसल, चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई सुरजेवाला के बीजेपी की नेता और मथुरा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ किए विवादित टिप्पणी को लेकर की है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को फिर भेजा नोटिस, इस तारीख को होना होगा पेश
ये भी पढ़ें- BJP सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पड़ा भारी, EC ने भेजा नोटिस
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
कमेंट