जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन घोटाला मामले में जेएमएम के नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें नेता अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, रियल एस्टेट कारोबारी विपिन सिंह और इरशाद को गिरफ्तार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने उनके ठिकानों पर कल (16 अप्रैल) छापेमारी की गई जिसके बाद उन्हें देर रात रांची स्थित ईडी कार्यालय लाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
आपको बता दें कि पार्टी के सबसे बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. सोरेन लगभग 75 दिनों से जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार! जमीन घोटाले मामले में हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें- जमीन घोटाला मामला: पांच दिन की ईडी हिरासत में भेजे गए हेमंत सोरेन
कमेंट