ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए हमलें ने पहले से जारी गाजा युद्ध में आग में घी का काम किया है. मध्य पूर्व में स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है. हमले के बाद इजराइल की तरफ से कहा गया कि वह ईरान को हमलों का जवाब देगा. इस बीच इजराइली सेना का दावा है कि दक्षिणी लेबनान में किए गए हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के दो कमांडरों समेत तीन लड़ाकों उन्होंने मार गिराया है. इजराइली सेना कहा है कि हवाई हमलों में राडवान फोर्से के पश्चिमी क्षेत्र के रॉकेट और मिसाइल यूनिट के कमांडर मोहम्मद हुसैन शाहौरी की मौत हो गई है.
इजराइली डिफेंस फोर्से की तरफ से जारी बायान में कहा गया है कि मोहम्मद हुसैन शाहौरी ने लेबनान के मध्य और पश्चिमी इलाकों से इजराइली क्षेत्रों की ओर रॉकेट और मिसाइल हमले की योजना बनाई थी और हमले भी किए थे.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले इजराइली डिफेंस फोर्से ने दक्षिणी लेबनान में उसके हवाई हमले में लेबनान में ऐन एबेल क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तटीय क्षेत्र के कमांडर इस्माइल यूसुफ के मौत का दावा किया था. तो वहीं हिजबुल्लाह ने भी अपने तीन लड़ाकों की मौत की पुष्टि की है. हालांकि, इसे लेकर हिजबुल्लाह की तरफ कुछ खास बताया नहीं गया है.
गौरतलब है कि ईरान ने इजराइल पर बीते शनिवार (13 अप्रैल) को 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं. ईरान की तरफ से कहा गया था कि उसने यह हमला सीरिया में उसके वाणिज्य दूतावास पर एक अप्रैल हुए हमले के जवाब में किया है. इजराइली सेना प्रवक्ता ने बताया था कि ईरान की तरफ से दागे गए ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया.
कमेंट