GT Vs DC Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 32वां मुकाबला बुधवार (17 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT Vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए मैच से इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (GT Vs DC Head to Head) आंकड़ों पर नजर डालते हैं.
GT Vs DC हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT Vs DC) के बीच अब तक आईपीएल में केवल 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबले में गुजरात ने जीत हासिल की है तो वहीं केवल 1 मुकाबले में दिल्ली को जीत नसीब हुई है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से गुजरात टाइटंस की टीम का पलरा भारी लग रहा है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग
दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग
गुजरात टाइटंस से उसी के घर में मुकाबला करने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिट्लस-
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), जैक फ्रेजर, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद
यह भी पढ़ें-KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को दो विकेट से हराया, बटलर ने जड़ा शतक
कमेंट