इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. भारतीय खिलाड़ियों इस साल बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा रहे हैं. यही कारण है कि आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. आइए जानते हैं आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में…
विराट कोहली
आईपीएल 2024 में मौजूदा समय में ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास है. क्योंकि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वो पहले नंबर पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने इस साल अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें 72 की औसत से 361 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
रियान पराग
ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग का नाम शामिल है. रियान ने भी 7 मुकाबले खेले है जिसमें 63 की औसत से 318 रन बनाए हैं. रियान पराग इस साल अब तक 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
संजू सैमसन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मौजूद हैं. संजू ने खेले गए 7 मुकाबलों में 55 की औसत से 276 रन बनाए हैं. संजू के बल्ले से भी अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं.
सुनील नारायण
ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर सुनील नारायण का नाम शामिल है. सुनील एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट में मौजूद हैं. उन्होंने 6 मुकाबलों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं. सुनील नरायण 1 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर रोहित शर्मा का नाम शामिल है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस साल काफी शानदार अंदाज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 52 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम भी एक शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
कमेंट