केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (17 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ मिली सफलता को केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धि बताया है. उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुत कम समय में देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिलान्तर्गत हापाटोला जंगल में मंगलवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इनामी नक्सली कमांडर सहित 29 नक्सली मारे गए हैं. घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी हुई है.
इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता बताते हुए गृह मंत्री ने बुधवार एक बयान में कहा कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को उखाड़ फेंकने का एक सतत अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से इस अभियान को गति मिली है. नक्सली इलाकों में सुरक्षा बल कैंप लगाए जा रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में छत्तीसगढ़ पुलिस से भी मदद मिल रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद तीन महीने में 80 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. 125 गिरफ्तार हुए हैं और 150 ने आत्मसमर्पण किया है. आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे. बहुत कम समय में मोदी के नेतृत्व में देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे.
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: कांकेर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, इनामी कमांडर समेत 29 नक्सली ढेर
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट