लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणा पत्र में 10 वादों का उल्लेख किया गया है. पार्टी संयोजक ममता बनर्जी ने बार-बार आश्वासन दिया है कि बंगाल में कोई नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) नहीं लागू होगी.
দেশ ও দেশবাসীর সামগ্রিক উন্নতি, অগ্রগতি এবং সমৃদ্ধির নিশ্চয়তার শপথ নিয়ে প্রকাশিত হল তৃণমূল কংগ্রেসের নির্বাচনী ইস্তাহার!#TrinamooleNaboJowar #WestBengal pic.twitter.com/YxcJmjRDfR
— Trinamoole Nabo Jowar (@TMCNaboJowar) April 17, 2024
टीएमसी का घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का वादा करते हैं.
भाजपा तृणमूल कांग्रेस और ममता सरकार पर लगातार मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. ऐसे में TMC द्वारा घोषणा पत्र रामनवमी के दिन ही जारी करने के कदम को राज्य में हिंदू वोटों को साधने के लिए तृणमूल की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने ‘लूटो’ ईस्ट नीति अपनाई, BJP ने इसे ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी में बदल दिया’- PM
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पहले चरण के मतदान में इन दर्जन भर हाई प्रोफाइल सीटों पर रहेगी सबकी नजर
कमेंट