आज आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच को दिल्ली की टीम ने बड़ी आसानी से जीत लिया. दिल्ली ने 6 विकेट से गुजरात को हरा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात ने 89 रन बनाकर दिल्ली को 90 रन का छोटा लक्ष्य थमाया. इसे दिल्ली ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया.
गुजरात टाइटंस की पारी
इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया. टीम महज 89 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम की तरफ से राशिद खान के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया.
पहले बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए. मुकाबले में साई सुदर्शन ने 12, डेविड मिलर ने दो, अभिनव मनोहर ने आठ तो वहीं राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए. जबकि शाहरुख खान शून्य, मोहित शर्मा ने दो, नूर और जॉनसन ने एक-एक रन बनाए. स्पेंसर नाबाद रहे.
दिल्ली के खिलाफ राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 24 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए.
इसी के साथ गुजरात टाइटंस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बन गई.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से करारी शिकस्त देकर अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया. अब टीम के खाते में छह अंक दर्ज हो गए हैं. जबकि गुजरात की टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के खाते में बराबर अंक हैं.
मैच के दौरान दिल्ली के गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करते 89 रन के स्कोर पर गुजरात को ऑलआउट कर दिया. इसके जवाब में दिल्ली ने 67 गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की. पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद स्पेंसर जॉनसन ने मैकगर्क को शिकार बनाया. मैकगर्क ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए. वहीं, शॉ सिर्फ सात रन बना कर आउट हो गए.
मैच में अभिषेक पोरेल ने 15, सुमित कुमार ने 9, ऋषभ पंत ने 16, और शाई होप ने 19 रन बनाए. पंत और सुमित नाबाद खेले. गुजरात टाइटंस के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए. वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक विकेट की सफलता मिली.
कमेंट