पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर फिर हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर में बुधवार शाम रामनवमी के जुलूस पर कथित तौर पर बम फेंकने की घटना सामने में आई है. खबर है कि इस घटना में 20 लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कई दुकानों में खुलेआम लूटपाट की गई है. ये हमला शक्तिपुर के अलावा जिले के माणिक्यहार इलाके में निकाले गए रामनवमी जुलूस के दौरान भी किया गया. माणिक्यहार इलाके में कई दुकानों में लूटपाट भी की घटना भी सामने आई है. तो वहीं शक्तिपुर में घर की छत से उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव किया.
इतना ही नहीं जुलूस को निशाना बनाकर बम भी फेंके गए. गंभीर रूप से घायल एक महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया. अन्य को स्थानीय कर्णसुबर्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
इस घटना के बाद इलाके में बेहद तनाव की स्थिति है. भारी संख्या में केंद्रीय बल तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि, इस मामले में अभ तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ें- GT vs DC: दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मुकाबला, अपने घर में गुजरात की करारी हार
ये भी पढ़ें- एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटकों से थर्राया जापान, 6.3 मापी गई तीव्रता
कमेंट