PBKS Vs MI Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 33वां मुकाबला गुरुवार (18 अप्रैल) को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS Vs MI) की टीमें आमने-सामने होंगी.
इस साल इन दोनों टीमों ने अब तक 6-6 मुकाबले खेल लिए हैं और दोनों ने 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल किए है. आज ये दोनों आईपीएल 2024 की अपनी तीसरी जीत की तलाश में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. ऐसे में आइए हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS Vs MI Head to Head) के जरिए समझते हैं कि इन दोनों में किसका पलरा भारी है.
PBKS Vs MI हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 16 मुकाबलों में मुंबई को जीत हासिल हुई है तो वहीं 15 मुकाबले पंजाब किंग्स के नाम रहे हैं. साल 2023 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ने 1-1 मुकाबले को अपने नाम किया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से मुंबई का पलरा भारी है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
आज मुंबई को मात देने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स-
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करण (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स को उसी के घर में हराने के लिए कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह
कमेंट