Cruise Missile: गुरुवार (18 अप्रैल) को DRDO ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) का सफल परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप ही प्रदर्शन किया. इसकी निगरानी के लिए ITR ने कई जगहों पर रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम यानी ईओटीएस और टेलीमेट्री जैसी रेंज सेंसर तैनात किए थे. इसके अलावा ITCM की उड़ान की निगरानी क्रूज IAF Su-30-Mk-I विमान के द्वारा भी की गई. यह क्रूज मिसाइल 500 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य साध सकता है.
DRDO ने ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) का सफल उड़ान परीक्षण किया।
परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी उड़ान पथ की पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए… pic.twitter.com/bL7yPgkLzp
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) April 18, 2024
यह भी पढ़ें-‘मेडिकल बेल के लिए जेल में घर की आलू-पूड़ी, मिठाई और आम खा रहे केजरीवाल..’, ED का कोर्ट में दावा
कमेंट