Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को हो रहा है. जिसमें 21 राज्यों के 102 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. पहले चरण में 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें 134 महिला और 1991 पुरुष उम्मीदवार हैं. पहले चरण में बीजेपी की अगुवाई वाली NDA और कांग्रेस की नेतृत्व वाली I.N.D.I. अलायंस के कई दिग्गज नेता अपना भाग आजमा रहे हैं. मोदी सरकार के 8 केंद्रीय मंत्रियों की अग्निपरीक्षा भी पहले चरण में होनी है.
पहले चरण में मोदी सरकार के 8 केंद्रीय मंत्री मैदान में
शुक्रवार को होने वाले पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर), भूपेंद्र यादव (अलवर), संजीव बालियान (मुजफ्फरनगर), किरण रिजिजू (अरुणाचल पश्चिम), सर्बानंद सोनोवाल (डिब्रूगढ़), जितेंद्र सिंह (उधमपुर) और एल मुरुगन (नीलगिरी) की अग्निपरीक्षा होने वाली है.
वहीं इसके अलावा कोयंबटूर लोकसभा सीट से बीजेपी तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई भी मैदान में हैं. तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर काम कर चुकी तमिलिसाई सौंदरराजन चेन्नई दक्षिण सीट से बीजेपी के सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. पश्चिम त्रिपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, असम की जोरहाट लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावः मायावती ने 9 दिन पहले घोषित किया प्रत्याशी, अब पार्टी से निकाला, जानिए वजह
कमेंट