इजरायल ने ईरान से एक हफ्ते पहले हुए हमले का हिसाब-किताब बराबर करने के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल) को एयर स्ट्राइक के जरिए हमला कर दिया. इजरायल ने इस हमले में ईरान के इसाफान शहर को निशाना बनाया है. इजरायल ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ईरान के कई परमाणु ठिकाने इसाफान प्रांत में ही स्थित हैं.
यह भी पढ़ें-इजराइल का ईरान से बदला, मार गिराया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर
ईरान की रीढ़ की हड्डी है इसाफान शहर
इतना ही नहीं इनमें ईरान का यूरेनियम संवर्धन का प्रमुख केंद्र भी स्थित है. ये शहर ईरानी सेना का प्रमुख एयरबेस भी है. इसाफान शहर की आबादी 22 लाख है और ये तेहरान और मशाद के बाद ईरान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यूं समझिए की इसाफान शहर ईरान की रीढ़ की हड्डी के समान है. जिसके ऊपर हमला कर इजरायल ने ईरान को कड़ा संदेश दिया है.
यह भी पढ़ें-Iran-Israel Conflict: ईरान-इजराइल में कौन है ज्यादा ताकतवर?
कमेंट