पड़ोसी देश चीन को भारत ने घेरने का प्लान बना लिया है. इसी कड़ी में भारत ने फिलीपींस को 2022 में हुए डील के अनुसार ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप दे दी है. इस मिसाइल की वजह से फिलीपींस की रक्षा क्षमता में इजाफा हो गया है. गौरतलब है कि साल 2022 में भारत और फिलीपींस के बीच 37.5 करोड़ अमेरीकी डॉलर की रक्षा सामग्री को लेकर समझौता हुआ था.
बता दें कि भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल रूसी कंपनी एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के साथ मिलकर बनाया है. इस मिसाइल ने भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में मदद की है और अब फिलीपींस के रक्षा क्षमताओं को भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है.
यह भी पढ़ें-‘PoK हमारा था और रहेगा… हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता चीन’, राजनाथ सिंह ने पड़ोसियों को दी चेतावनी
यह भी पढ़ें-‘अगर हम चीन के इलाकों के नाम बदल दें तो..’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शी जिनपिंग को दी चेतावनी
कमेंट