लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. सभी पार्टियां अब अगले चरण की तैयारियों मे लगी हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं जिसपर 6वें चरण यानी 25 मई को वोटिंग होंगी. हालांकि, चुनाव से पहले ही दिल्ली कांग्रेस नेताओं में अंतर्कलह की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से आलाकमान ने कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन इससे पार्टी के पुराने कार्यकर्ता इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को लेकर उत्तर पूर्वी जिले के पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई थी. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कन्हैया कुमार के बीच तीखी बहस हो गई. सूत्रों की माने तो इस बैठक के दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि एक सीनियर नेता ने तो कन्हैया कुमार को अपशब्द तक कह डाले.
दिल्ली कांग्रेस में बगावत की स्थिती
कन्हैया कुमार को टिकट मिलने के बाद से कांग्रेस में बगावत की स्थिति पैदा हो रही है जिसको संभालने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पूर्व विधायकों समेत कई दिग्गज नेताओं की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी पहुंचे थे. संदीप इस दौरान मंच पर ना जाकर पार्टी पदाधिकारियों के बीच बैठ गए और पार्टी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के बार-बार कहने पर भी मंच पर नहीं गए. जिसके बाद खुद कन्हैया कुमार ने उन्हें मंच पर आने का आग्रह किया जिस पर वो भड़क गए. इतना ही नहीं मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार की वजह से सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट सीट ही नहीं बल्कि अन्य सीटों पर भी भारी नुकसान पहुंचने वाला है.
हालांकि, उनके इस बयान पर कन्हैया कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि, संदीप दीक्षित बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. जिस पर संदीप दीक्षित भड़क गए और सूत्रों की माने तो उन्होंने कन्हैया को कई अपशब्द कह डाले. जिसके बाद दीपक बाबरिया और संदीप दीक्षित के बीच बहस हो गई और फिर कन्हैया कुमार मीटिंग छोड़कर चले गए और इस मीटिंग का कोई भी नतीजा नहीं निकला.
यह भी पढ़ें-Delhi Liqour Scam: नियमित जमानत पर फैसला सुरक्षित, जानिए क्यों सिसोदिया ने वापस ली अंतरिम जमानत याचिका?
कमेंट