प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (20 अप्रैल) को नांदेड में कहा कि पहले चरण के चुनाव में ही मतदाताओं ने इंडी गठबंधन को नकार दिया है. दरअसल, देश की जनता को यह एहसास हो रहा है कि इंडी गठबंधन अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए एक साथ आया है. इंडी अलायंस की पार्टियां देश की 25 फीसदी सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं, इन पर आम जनता विश्वास नहीं कर पा रही है.
बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को भाजपा के नांदेड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रतापराव चिखलीकर और हिंगोली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बाबूराव कोहलीकर के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें बोली. पीएम ने कहा कि शुक्रवार को देश में पहले चरण का मतदान हुआ. मैं सभी मतदाताओं और विशेषकर पहली बार के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. मतदान के बाद कई लोगों ने बूथ स्तर तक का विश्लेषण किया है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोट पड़ा है.
मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि आप NDA की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं. मैं इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं लेकिन जो लोग वोट नहीं देते, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि आप किस को भी वोट दें क्योंकि वोट देना चाहिए. वोट देने से पीछे न हटें. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का जवान विपरीत माहौल में भी देश की रक्षा के लिए सीमा पर अपना कर्तव्य निभा रहा है. उसी प्रकार मतदाताओं को भी मतदान को कर्तव्य समझना चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली कांग्रेस में अंतर्कलह, मीटिंग के दौरान कन्हैया कुमार पर भड़के सीनियर नेता!
राहुल गांधी पर बोला हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा अन्य सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र तलाश रहे हैं. 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान के बाद राहुल गांधी दूसरी सीट तलाशेंगे, जैसे उन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा. इसी तरह वो वायनाड भी छोड़ देंगे. उन्होंने सोचा नहीं होगा कि कांग्रेस की ऐसी हालत होगी. यह ऐसी स्थिति है कि जिस परिवार से कांग्रेस पार्टी चलती है, वह भी अपनी ही पार्टी को वोट नहीं दे सकता है.
यह भी पढ़ें-MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक ने ज्वॉइन की बीजेपी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट