शनिवार (20 अप्रैल) को देश की राजधानी दिल्ली में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने ‘आपराधिक न्याय प्रणाली के प्रशासन में भारत का प्रगतिशील पथ’ विषय पर संबोधन दिया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की तारीफ की.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि संसद द्वारा इन (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) कानूनों का अधिनियमन एक स्पष्ट संकेतक है कि भारत बदल रहा है, भारत आगे बढ़ रहा है और भारत को इसकी आवश्यकता है. वर्तमान चुनौतियों और उन चुनौतियों से निपटने के लिए नए कानूनी उपकरण जिनकी हम अपने समाज के भविष्य के लिए परिकल्पना करते हैं.”
#WATCH | Delhi: CJI DY Chandrachud says, "…I think the enactment of these (Bharatiya Nyaya Sanhita, Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita and Bharatiya Sakshya Act) laws by parliament is a clear indicator that India is changing, India is on the move and that India needs new legal… pic.twitter.com/M1ZXOnXTfN
— ANI (@ANI) April 20, 2024
यह भी पढ़ें-‘जैसे अमेठी छोड़ना पड़ा वैसे वायनाड छोड़ेंगे राहुल गांधी..’, पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार
कमेंट