पिछले पंचायत चुनाव में जलपाईगुड़ी के संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत में व्यापक अशांति की घटना हुई थी. माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप लगे थे. बड़े पैमाने पर मतपत्र लूटने के आरोप भी सामने आए थे. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद भी यहां कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली. मतदान खत्म होने के बाद उपद्रव शुरू हो गया. कथित तौर पर इस बार निशाने पर भाजपा कार्यकर्ता थे. आरोप है कि संन्यासी काटा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 18/126 इलाके में तृणमूल आश्रय प्राप्त बदमाशों द्वारा कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया गया. घटना में कई भाजपा कार्यकर्ताओं के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए.
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि यही तृणमूल की संस्कृति है. जनता सब समझ चुकी है. जिलाधिकारी शमा परवीन ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस के अलावा केंद्रीय बल भी हैं. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-CJI चंद्रचूड़ ने सरकार के तीन कानूनों की जमकर तारीफ की, कहा- ‘यह संकेत है कि भारत आगे बढ़ रहा’
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट