कर्नाटक के हुबली में फैयाज ने कांग्रेस पार्षद की बेटी को चाकू से बेरहमी से गोदकर हत्या कर दी. दरअसस, पीड़िता नेहा हीरेमथ और फैयाज एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. फैयाज काफी लंबे समय से नेहा के पीछे पड़ा था. जानकारी के अनुसार फैयाज नेहा से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन जब नेहा ने उसके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया तो उसने चाकू से गोदकर नेहा की हत्या कर दी.
फैयाज ने कॉलेज में ही नेहा पर हमला कर दिया था और इस दौरान की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि नेहा हीरेमथ कांग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी है. नेहा की हत्या के बाद से कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और वो खुद एक पार्षद हैं. जब उनके परिवार के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो आम लोगों के साथ कैसी घटनाएं होती होंगी.
वहीं अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने #JusticeForNeha कैंपेन की शुरुआत कर दी है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X एक यूजर ने इसको लेकर लिखा, “यह नेहा है, उसकी एकमात्र गलती यह थी कि उसने फैयाज के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था. उसे मोहम्मद फैयाज ने बेरहमी से मार डाला था. कहीं न कहीं नेहा जैसी मासूम लड़कियाँ ऐसे चरमपंथियों का शिकार तो बन जातीं हैं.”
She is Neha her only mistake was she rejected Fayaz’s proposal, She was brutally killed by Md. Fayaz
Somewhere innocent girls like Neha become victims of such extremists ! #JusticeForNeha pic.twitter.com/Cl5Ijfpg1G
— Ateendra Kushwaha (@ateendrakushwah) April 20, 2024
वहीं दूसरे यूजर ने इसको लेकर कहा, “यही है सेक्युलरिज्म का परिणाम. ये तस्वीर हमें हमेशा परेशान करती रहेगी.”
https://twitter.com/FollowAkshay1/status/1781583405718876378?
यह भी पढ़ें-CJI चंद्रचूड़ ने सरकार के तीन कानूनों की जमकर तारीफ की, कहा- ‘यह संकेत है कि भारत आगे बढ़ रहा’
कमेंट