प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महावीर जयंती के मौके पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं दी है. पीएम इस खास मौके पर डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “महावीर जयंती के शुभ अवसर पर देश के सभी परिवारों को मेरी शुभकामनाएं. भगवान महावीर के शांति, संयम और सद्भावना से संबंधित संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा हैं.”
महावीर जयंती के पावन अवसर पर देश के समस्त परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं। शांति, संयम और सद्भावना से जुड़े भगवान महावीर के संदेश विकसित भारत के निर्माण में देश के लिए प्रेरणापुंज हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2024
पीएम ने पोस्ट के माध्यम से ये भी जानकारी दी कि वह भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे.
पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘जैन धर्म के संदेश सह-अस्तित्व और भाईचारे के मार्ग को आलोकित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही डाक टिकट और सिक्का जारी करने का सौभाग्य मिलेगा’
जैन धर्म के संदेश सह-अस्तित्व और भाईचारे के मार्ग को आलोकित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे नई दिल्ली में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही डाक टिकट और सिक्का जारी करने का सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/klYIFEuLTo
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2024
कमेंट