राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग एक वैन में बारात से लौट रहे थे जिसकी एक ट्रक से टक्कर हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
#WATCH | Rajasthan: Nine people died in a road accident in Panchola near Aklera, of Jhalawar district. They were returning from a marriage procession in a van which collided with a truck: Jhalawar SP, Richa Tomar pic.twitter.com/tCxEG2ltqM
— ANI (@ANI) April 21, 2024
अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि हादसा थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल मार्ग पर शनिवार-रविवार मध्य रात्रि करीब ढाई बजे हुआ. हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन में फंसे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक घायल का इलाज किया जा रहा है.
हादसे में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी, हेमराज (33) पुत्र बंशीलाल बागरी, सोनू (22) पुत्र मोहनलाल बागरी, दीपक (24) पुत्र जयलाल बागरी, रविशंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22) जगदीश बागरी और हरनावदा शाहजी (बारां) निवासी, रामकृष्ण (20) पुत्र प्रेमचंद, सारौला (खानपुर, झालवाड़) निवासी राहुल पुत्र प्रेमचंद की मौत हो गई. मृतकों में सात लोग अकलेरा के रहने वाले थे.
बिश्नोई ने बताया कि अकलेरा कस्बे में विवाह समारोह था. बारात शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलचीपुर क्षेत्र के डूंगरी गांव गई थी. बारातियों में से शनिवार देर रात 10 लोग मारुति वैन से वापस अकलेरा लौट रहे थे. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 52 पर अकलेरा के खुरी पचोला के पास मारुति वैन और एक ट्रॉले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने ट्रोला जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- महावीर जयंती के मौके पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कही ये बात
ये भी पढ़ें- वोटिंग के बाद पश्चिम बंगाल में फिर बवाल, जलपाईगुड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले
कमेंट