दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल के जेल जाने के बाद से ही आप पार्टी में मंत्री आतिशी लगातार बेबुनियादी दावे कर रही हैं. उनका कहना है कि जेल में अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि जेल प्रशासन ने केजरीवाल को दिए जाने वाले इंसुलिन को रोक दिया है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली एलजी को सौंपी गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस आरोप का खंडन किया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी से महीनों पहले इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना बंद कर दिया था और वह साधारण मधुमेह रोधी दवा ले रहे थे. अधिकारियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली एलजी वी. के. सक्सेना को भेजी गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को यह जानकारी दी.
10 और 15 अप्रैल को हुई थी जांच
तिहाड़ जेल के महानिदेशक की ओर से शुक्रवार को जमा की गई रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच 10 और 15 अप्रैल को मेडिसीन के विशेषज्ञ द्वारा की गई थी, जिन्होंने मधुमेह रोधी दवाओं की सलाह दी थी. यह कहना गलत है कि केजरीवाल को उपचार के किसी भी चरण में इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया था.
एलजी ने मांगी थी रिपोर्ट
जेल प्रशासन ने बताया कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल डिस्पेंसरी में पर्याप्त इंसुलिन है और केजरीवाल की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध कराया जा सकता है. सक्सेना ने 18 अप्रैल को जेल महानिदेशक से आम आदमी पार्टी (आप) के उन आरोपों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा था जिसमें केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया गया था.
आतिशी ने लगाए ये आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने इसके जवाब में कहा कि रिपोर्ट ने भाजपा की ‘साजिश’ का ‘पर्दाफाश’ कर दिया है.‘आप’ ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल ने ‘सावधानीपूर्वक चिकित्सा पर्यवेक्षण’ के तहत एक ‘इंसुलिन रिवर्सल प्रोग्राम’ शुरू किया था जिसे 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद बंद कर दिया गया तथा इसकी जगह खाने वाली दवा दी गई.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxalite Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सली ढेर
ये भी पढ़ें- राजस्थान में झालावाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बारातियों की वैन, 9 लोगों की मौत
कमेंट