लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वायनाड में जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के महासचिव पीएम सुधाकरन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पीएम सुधाकरन ने इस्तीफा देने का कारण भी बताया है.
Wayanad District Congress Committee (DCC) general secretary PM Sudhakaran joins BJP, soon after tendering his resignation from the Congress party.
(Source: BJP) pic.twitter.com/peVuo3RwpA
— ANI (@ANI) April 21, 2024
सुधाकरन ने कहा कि हमारे लिए वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता तक पहुंच आसान नहीं थी, हम अपनी बात नहीं रख पाते थे. उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ ऐसा है, तो आम जनता का क्या होगा.
सुधाकरन ने भाजपा में शामिल होने के बाद पीएम मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के विकास कार्यों से काफी प्रभावित हूं और इसी कारण बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. सुधाकरन ने केरल की जनता से विकास के लिए के. सुरेंद्रन को वायनाड से सांसद चुनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वायनाड की जनता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को चुनने पर काफी लाभ मिलेगा.
आपको बता दें कि केरल में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 20 सीटों पर एकसाथ वोटिंग होनी है. यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन चुनावी मैदान में खड़े हैं.
कमेंट