दूसरे चरण के मतदान से पहले गुजरात कांग्रेस को झटका लगा है. सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया है.
कांग्रेस के सूरत उम्मीदवार नीलेश कुंभानी की उम्मीदवारी रद्द होने पर बीजेपी नेता दिनेश जोधानी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद आज सुनवाई के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया.
उन्होंने कहा, “कल हमने शिकायत की थी कि उनके फॉर्म में कुछ गलतियां थीं…आज सुनवाई के बाद उनका फॉर्म रद्द कर दिया गया है…जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक निर्णय कि फॉर्म रद्द कर दिया जाना चाहिए, इसलिए उन्होंने ऐसा किया…”
#WATCH | Surat, Gujarat: On the cancellation of Congress' Surat Candidate Nilesh Kumbhani's candidature, BJP leader Dinesh Jodhani says, "Yesterday, we complained that there were some mistakes in his form… After a hearing today, his form has been cancelled… The collector made… pic.twitter.com/EKLyUod0Ni
— ANI (@ANI) April 21, 2024
दरअसल, आज कोर्ट की सुनवाई के दौरान उनकी उम्मीदवारी के लिए बतौर समर्थक हस्ताक्षर करने वाले तीनों समर्थक पेश नहीं हुए. इससे पहले ही उन तीन प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामा सौंपते हुए कहा था कि नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर उनके नहीं हैं. बीजेपी ने उनके नामांकन को रद्द करने की मांग की. जिसके बाद आज कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के लिए उनके नामांकन को रद्द करने का फैसला सुनाया.
कमेंट