राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थन्नामंडी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. आतंकवादियों का यह ठिकाना घने जंगलों के बीच बनाया गया था. इस दौरान 8 आईईडी, जंग लगी गोली, बारूद और अन्य सामग्री बरामद की गई.
अधिकारियों के अनुसार राजौरी जिले के थन्नामंडी के अजमताबाद इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने घने जंगलों के बीच बनाए एक आतंकवादी ठिकाने को ढूंढ़ निकाला. यहां से आठ आईईडी, दो वायरलेस सेट, एके47 की तीन मैगजीन, 102 गोलियां, चार्जर व अन्य सामग्री बरामद की गई. संयुक्त दल ने आसपास के इलाकों को भी खंगाला. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं इससे पहले रविवार को ही सुरक्षाबलों ने एक हेड मास्टर को पुंछ से गिरफ्तार किया, जोकि आतंकवादियों के लिए काम कर रहा था. उसके कब्जे से एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और दो चीनी ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, BJP ने ECI से की शिकायत
ये भी पढ़ें- ‘बंगाल में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद और शरीफ लोग डरे हुए हैं’, ममता सरकार पर बरसे राजनाथ
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट