आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया. इस सीजन में अपने लय को बरकरार रखते हुए फिर से केकेआर ने आरसीबी को हरा दिया. इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने एक रन से जीत हासिल की.
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मौदान में उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और फिल सॉल्ट और रमनदीप सिंह की शानदार पारी की मदद से केकेआर ने आरसीबी के सामने 223 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया. जिसे बेंगलुरु की टीम हासिल करने में नाकाम रही. बेंगलुरु की टीम को महज एक रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
सलामी बल्लेबाज के तौर पर फिल सॉल्ट ने तूफानी बल्लेबाजी की. हालांकि वह अर्धशतक लगाने से चूक गए. वह 14 गेंदों पर 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तो वहीं दूसरे मंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नरेन 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. आरसीबी की ओर से यश दयाल ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने नरेन को आउट करने के बाद अंगकृष रघुवंशी को भी पवेलियन भेज दिया है.
इसके बाद वेंकटेश अय्यर आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर तो वहीं रिंकू 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए. जब टीम ने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे तब कप्तान श्रेयस अय्यर ने सधी हुई पारी खेल इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा, लेकिन अर्धशतक इसके तुरंत बाद ही वह आउट हो गए.
अंत में रमनदीप सिंह के बदौलत केकेआर ने आसीबी के सामने मजबूत लक्ष्य रखने में सफल रहा। रमनदीप ने नौ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे गए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने इस मैज में कुछ खास पारी नहीं खेली. कोहली
तेज गेंदबाज हर्षित राणा बॉल पर आउट हो गए. कोहली सात गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली ने हालांकि आईपीएल में 250 छक्के पूरे कर लिए. वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसिस सिर्फ सात रन तो कैमरन ग्रीन चार गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए.
रजत पाटीदार और विल जैक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी. जैक्स 32 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए. पाटीदार 23 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए.
शानदार गेंदबाजी करते हुए सुनील रेन ने कैमरन ग्रीन को आउट करने के बाद महिपाल लोमरोर को भी आउट कर दिया है. लोमरोर तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए. इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे सुयश प्रभुदेसाई 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. करन शर्मा सात गेंदों में तीन छक्को की मदद से 20 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हो गए.
कमेंट