आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला खेला गया. गुजरात इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया है.
इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पंजाब ने गुजरात को 143 रनों का लक्ष्य थमाया. जिसे गुजरात ने हासिल कर अपनी 4 बार की हार पर जीत का ताला लगा दिया.
पंजाब किंग्स की पारी
इस मैच में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. पहले बल्लेबाजी करने उतरे प्रभसिमरन सिंह 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. राइली रूसो पंजाब के लिए सात गेंदों में सिर्फ नौ रन बना सके.
इसके बाद राशिद खान ने कप्तान सैम करन को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वह 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बना पाए. लियाम लिविंगस्टोन 78 रन पर आउट हुए. जितेश शर्मा सिर्फ 13 रन बना पाए तो वहीं अभिषेक शर्मा महज 3 रन पर, शशांक सिंह आठ रन पर आउट हुए. साई किशोर ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया,उन्होंने चार विकेट चटकाए.
गुजरात टाइटंस की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रहीं. ऋद्धिमान साहा चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. वह सिर्फ 13 रन बना सके. इसके बाद सलामी बल्लेबाजी के लिए आए शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. गिल पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए.
डेविड मिलर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं अजमातुल्लाह उमरजई 13 रन बनाकर आउट हुए. साई सुदर्शन ने 31 रन बनाया. आखिर में राहुल तेवतिया ने 36 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर पंजाब की टीम के मुह से जीत छीन ली.
कमेंट