प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के रण में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में पीएम सोमवार (22 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने शीर्ष प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी दौरे का संक्षिप्त विवरण अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा किया है.
बीजेपी के X हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार दोपहर दो बजे अलीगढ़ में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह जनसभा नुमाइश मैदान होगी. इस जनसभा को प्रधानमंत्री के अलावा मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा 22 अप्रैल, 2024 को अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा का संबोधन।
लाइव देखें:
📺https://t.co/ZFyEVldUYK
📺https://t.co/vpP0MInUi4
📺https://t.co/lcXkSnNPDn
📺https://t.co/4XQ2GzqK1N pic.twitter.com/cMcCzT5PPd— BJP (@BJP4India) April 21, 2024
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath के 22 अप्रैल, 2024 के सार्वजानिक कार्यक्रम pic.twitter.com/TvKjYBAbRA
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) April 21, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट