कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की 23 साल की बेटी नेहा हिरेमथ की हत्या पर राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इस बीच नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने कर्नाटक पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. तो वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी भी कर्नाटक सरकार पर हमलावर है.
नेहा के पिता और कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने कहा कि पुलिस जांच में लापरवाही करते हुए केस को डायवर्ट करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने लापरवाही के लिए मामले के प्रभारी पुलिस आयुक्त के तबादले की मांग की है. तो वहीं मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने की मांग की है.
तो वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी ने कर्नाटक सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कर्नाटक सरकार पर हत्यारों पर नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सच सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कांग्रेस नेता ने मृतक नेहा हिरेमठ के पिता निरंजन हिरेमथ से मुलाकात नहीं की, जिनकी फयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
मालवीय ने नेहा के पिता का वीडियों एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “असहाय पिता अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर अपनी बेटी के हत्यारों के प्रति नरम और धीमा रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं. जैसे कि बेटी की हत्या ही काफी नहीं थी, परिवार को कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति से भी निपटना होगा. क्या नेहा को कभी न्याय मिलेगा?”
No Congress leader has visited Niranjan Hiremath, father of slain Neha Hiremath, who was stabbed to death by Fayaz. The helpless father now blames Congress Govt in Karnataka for being soft and slow on his daughter’s killer(s). As if daughter’s murder wasn’t enough, the family has… https://t.co/hEBpmk1HD3
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 21, 2024
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को कर्नाटक के बीवीबी कॉलेज की छात्रा नेहा हिरेमथ की उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोंडुनायक ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. बीजेपी ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है, जबकि कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया है. आरोपी फैयाज को मौत की सजा की मांग को लेकर पूरे कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन जारी है.
कमेंट