अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण पतिष्ठा के बाद से ही वहां राम भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्री राम जन्मभूमी ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के दर्शन के लिए भव्य मंदिर में पहुंच चुके हैं.
श्री राम जन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ‘हर दिन, एक लाख से अधिक लोग मंदिर में ‘दर्शन’ के लिए आ रहे हैं. 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के बाद से, लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के ‘दर्शन’ के लिए आ चुके हैं.’
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra, Champat Rai says, "Every day, more than one lakh people visit the temple to have 'darshan'. Since the 'Pran Pratishtha' on January 22, approximately 1.5 crore people have come for the… pic.twitter.com/jIEPUhu3FH
— ANI (@ANI) April 22, 2024
गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा को आज 22 अप्रैल को 3 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन इतनी छोटी अवधी में इतनी बड़ी संख्या में राम के दर्शन करने श्रद्धालू पहुंच चुके हैं. जबकि अभी तो सिर्फ मंदिर का ग्राउंड फ्लोर ही पूरा हुआ है. अभी पहले तल का काम बाकी है तो वहीं अभी मंदिर के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के लिए 14 फीट ऊंची दिवार खड़ी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- INDI Alliance में अंतर्कलह जारी: अधीर रंजन ने ममता को बताया ‘पलटू कुमारी’, दिया ये चैलेंज
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंक पर NIA का एक्शन, 9 जगहों पर की छापेमारी, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तार
कमेंट