दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारीज कर दी है जिसमें उन्होंन अपने डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श की मांग की थी.
आपको बता दें कि अरविंद डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परामर्श और इन्सुलिन मुहैया कराने की भी अपील की थी. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि एम्स का पैनल ये तय करेगा कि उन्हें इंसुलिन दी जाए या नहीं. केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए एम्स डायरेक्टर के नेतृत्व में पैनल गठित की गई.
उधर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनाई करते हुए अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है. कोर्ट इस मामले में 15 मई को सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की बैंच ने एजेंसी की ओर से सौंपे गए जवाब पर आप नेता को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है.
कमेंट